AJIO ने H&M को अपने साथ जोड़कर अपने इंटरनेशनल पोर्टफोलियो को और दमदार बनाया; भारत में अपने ऑनलाइन विस्तार पर हैं H&M की निगाहें

फैशन पावरहाउस ने थामा एक-दूसरे का हाथ, और अब H&M की निगाहें युवा खरीदारों के बीच अपनी पैठ बनाते हुए, AJIO के ग्राहकों के मजबूत आधार के साथ अपनी ऑनलाइन मौजूदगी के दायरे को बढ़ाने पर टिकी हैं

मुंबई, 27 सितंबर, 2024: भारत के सबसे बड़े फैशन ई-टेलर, AJIO ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर H&M को लॉन्च करने की घोषणा की, जो सस्टेनेबल तरीके से सबसे बेहतर कीमतों पर फैशन एवं बेजोड़ गुणवत्ता की पेशकश के लिए मशहूर ब्रांड है। H&M की ऑनलाइन को बढ़ाने के उद्देश्य से यह साझेदारी की गई है। AJIO इस ब्रांड के किफायती एवं अव्वल दर्जे की गुणवत्ता वाले फैशन को सुलभ बनाकर विभिन्न चैनलों के ज़रिये अपनी मौजूदा पेशकश को और बेहतर बना रहा है, और अब इसके मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो में एक और बेमिसाल इंटरनेशनल ब्रांड जुड़ गया है।

यह साझेदारी H&M और AJIO के लिए भारतीय फैशन ई-रिटेल बाज़ार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत बनाने का बेहद शानदार अवसर है। AJIO इस साझेदारी के ज़रिये अपने इंटरनेशनल पोर्टफोलियो को और दमदार बना रहा है, जबकि H&M ने AJIO के डिजिटल प्लेटफॉर्म और बड़े पैमाने पर पहुँच का लाभ उठाकर अपनी पैठ और ऑनलाइन बाज़ार में हिस्सेदारी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

H&M इस साझेदारी के बाद AJIO पर अपने शानदार कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिनमें वुमन्सवीयर, मेन्सवीयर, किड्सवियर तथा होम डेकोर के 10,000 से ज़्यादा स्टाइल शामिल हैं। 399 रुपये से शुरू होने वाली बेमिसाल कीमतों के साथ, H&M अव्वल दर्जे की गुणवत्ता वाले फ़ैशन को पहले से कहीं अधिक सुलभ बना देता है।

इस साझेदारी के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए, AJIO के सीईओ, श्री विनीत नायर ने कहा, “हमने बीते कुछ सालों में दुनिया के बेहतरीन ब्रांड्स को अपने साथ जोड़कर फैशन के दायरे को आगे बढ़ाया है। AJIO पर H&M का लॉन्च न केवल इस प्लेटफ़ॉर्म द्वारा अलग-अलग तरह के स्टाइल्स की पेशकश को समृद्ध बनाता है, बल्कि इससे यह बात भी जाहिर होती है कि हम बिल्कुल नए ग्लोबल ब्रांड्स और ट्रेंड्स को अपने ग्राहकों तक पहुँचाने के इरादे पर अटल हैं।”

लोगों को H&M के A/W 2024 कलेक्शन का बेसब्री से इंतज़ार है और यह कलेक्शन भी AJIO पर उपलब्ध होगा, जो मौसम के अनुरूप फैशन में बदलावों और बेहतरीन डिज़ाइन का बेजोड़ संगम है। यह कलेक्शन अपने उम्दा एवं बेहद प्रभावशाली रंगों और बारीकियों के साथ ऑटम तथा विंटर की मूल भावना को समेटे हुए है। शानदार निट एवं टेलर्ड सूटिंग से लेकर स्टेटमेंट लेदर और एक्सेसरीज़ तक, इस कलेक्शन में आधुनिकता और पारंपरिक वैभव का शानदार तालमेल दिखाई देता है, जो किफायती कीमतों पर बहु-उपयोगी वॉर्डरोब स्टेपल की पेशकश करता है।

H&M इंडिया की कंट्री सेल्स मैनेजर, यानिरा रामिरेज़ कहती हैं, “H&M में, हम अपनी हर गतिविधि में फैशन को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने संकल्प को ध्यान में रखते हैं। हमने इसी सिद्धांत पर कायम रहते हुए AJIO के साथ रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की है, जो अव्वल दर्जे के फैशन को सभी के लिए सुलभ बनाने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाता है। AJIO के मजबूत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक पहुँच का उपयोग करके, हम पूरे देश में और भी अधिक समझदार ग्राहकों के लिए सबसे उम्दा और बेहद किफायती कपड़ों की अपनी बड़ी रेंज के दायरे का विस्तार कर रहे हैं। एक ब्रांड के रूप में हम लगातार प्रगति करने और इनोवेशन के अवसरों का पता लगाने के लिए प्रयासरत रहते हैं, और इसी वजह से हम अपने ग्राहकों के लिए फैशन के अनुभव को बेहतर बनाने के अपने इरादे पर अटल हैं।”

H&M अब AJIO के इंटरनेशनल ब्रांडों की सूची में शामिल हो गया है, जहाँ ग्राहकों के लिए चुनिंदा और पसंद के अनुरूप तैयार किए गए फैशन स्टाइल की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है। दोनों ब्रांड साथ मिलकर एक-दूसरे की सफलता को बढ़ावा देने और देश-विदेश में फैशन के भविष्य को एक नया स्वरूप देने के लिए तैयार हैं।

लॉन्च किए गए बिल्कुल नए AJIOxH&M स्टोर पर जाएँ।

AJIO का परिचय

AJIO प्रगतिशील भारत का फैशन पार्टनर होने के साथ-साथ चुनिंदा और ट्रेंडिंग स्टाइल के लिए सबसे ट्रेंडी फैशन डेस्टिनेशन है। फैशन को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाला प्लेटफ़ॉर्म, AJIO रिलायंस रिटेल का एक हिस्सा है, जो 6000 से ज़्यादा ब्रांड्स और 2 मिलियन से अधिक स्टाइल की पेशकश करता है, जिनमें कई तरह के एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल ब्रांड्स, कंपनी के स्वामित्व वाले लेबल्स तथा घरेलू ब्रांड शामिल हैं। AJIO ग्राहकों को खरीदारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें पूरे साल बेमिसाल सुविधाओं, वैराइटी और डील्स की पेशकश करता है।

H&M का परिचय

वर्ष 1947 में स्वीडन में H&M, यानी हेनेस एंड मॉरिट्ज़ एबी (पब्लिक) की स्थापना हुई थी और यह नैस्डैक स्टॉकहोम की सूची में शामिल है। सस्टेनेबल तरीके से बेहतरीन कीमतों पर फैशन एवं गुणवत्ता की पेशकश करना ही H&M के व्यवसाय का मूल सिद्धांत है। H&M भारत के 29 शहरों में 64 स्टोर्स का संचालन करता है, साथ ही यह ब्रांड HM.com, Myntra.com और Ajio.com पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया hm.com पर जाएँ।

Next Post

रेल मार्ग के अंतिम सर्वे एवं निर्माण की स्वीकृति का किया अनुरोध

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा आगमन पर राज्यसभा सांसद श्री सोलंकी का जिला अध्यक्ष,विधायक व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत खंडवा : नगर में प्रोफेसर रह चुके राज्यसभा वरिष्ठ सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के खंडवा आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,विधायक […]

You May Like