युवाओं के लिए रोजगार पाने का अच्छा मौका , 60 कम्पनियां करेंगी भर्ती, ग्वालियर में 9 अगस्त को लगेगा वृहद रोजगार मेला

ग्वालियर । ग्वालियर में रोजगार मेले का आयोजन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में 9 अगस्त को आयोजित होगा। रोजगार मेले में 50 से 60 कंपनियां बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये आयेंगीं। रोजगार मेले में लगभग 5 हजार बेरोजगार युवक – युवतियां शामिल होने की संभावना है। मेले के आयोजन के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

*रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा*

जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित रोजगार मेले की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रोजगार मेले में आने वाले युवक-युवतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इसके साथ ही बाहर से आने वाली कंपनियों के लोगों को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु अलग अलग स्टॉल उपलब्ध कराए जाएं।

बैठक में डीपीएम एनआरएलएम, जिला पंचायत, सहायक प्रबंधक उद्योग, आईटीआई कॉलेज के प्रतिनिधि, नगर निगम एनयूएलएम के प्रभारी अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

दो क्रिकेट सटोरियों सहित सात जुआरी गिरफ्तार 

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी। पुलिस स्टाफ ने दो क्रिकेट सटोरियों को सट्टा खेलते हुए तथा सात जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।थाना माधवनगर के स्टाफ को मुखबिर सूचना मिली कि पंचायत तिराहा में मुकेश पंजवानी मोबाइल फोन पर भारत […]

You May Like