ग्वालियर । मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री एन आर अतरौलिया ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन 28 जुलाई को छिंदवाड़ा में होगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि एसके जायसवाल, प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर, विशिष्ट अतिथि विवेक बंटी साहू, सांसद छिंदवाड़ा, एल पी अग्रवाल महासचिव एवं कार्यक्रम अध्यक्ष खुशियाल शिववंशी की उपस्थिती रहेगी । उक्त सम्मेलन में संपूर्ण प्रांत की विभिन्न शाखों के प्रतिनिधि एवं प्रांतीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे । ग्वालियर के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष एसके जायसवाल के अतिरिक्त प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव ,प्रांतीय प्रचार मंत्री एन आर अतरौलिया एवं मुकेश चतुर्वेदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए छिंदवाड़ा रवाना हो गए हैं ।
सम्मेलन में पेंशनर्स के साथ हो रहे अन्याय एवं मध्य प्रदेश शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण जायज एवं ज्वलंत मांगों के प्रति बरती जा रही उदासीनता के चलते पेंशनर्स विस्तृत चर्चा कर आगामी रणनीति निर्धारित करेंगे ।