एटीएम में डकैती डालने की योजना बनाने वाले जबलपुर के 05 आरोपियो को किया गिरफ्तार

पन्ना ब्यूरो
दिनांक 25 जुलाई को थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सकरिया के पास कुछ व्यक्ति स्कॉरपियो कार खड़ी करके पन्ना स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा थोटा के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे 05 संदेही व्यक्तियों को सकरिया के पास घेराबंदी करके पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी संदेहियों के नाम पता पूँछे जाने पर उन्होंने अपने नाम सलीम पिता शमशेर उम्र 24 साल निवासी हट्टी गोदाम जबलपुर थाना हनुमानताल, नौसाद अली पिता इलियास अली उम्र 19 साल निवासी जबलपुर थाना आधारताल, अलताफ शाह पिता मकबूल शाह उम्र 20 साल निवासी मंडी मदार टेकरी जबलपुर थाना हनुमानताल, मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद बाबू सलाम उम्र 27 साल निवासी मदार छल्ला जबलपुर थाना हनुमानताल जबलपुर, शिवम कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी जबलपुर थाना आधारताल जिला जबलपुर बताये। जिन्हें गिरफ्तार कर संदेहियों की स्कॉरपियो कार की तलाशी ली गई तो कार से एक 38 बोर का देशी कट्टा, एक लोहे का चाकू, एक लोहे का बडा कटर, एक बडा पेचकश, एक लोहे का पाइप औजार एवं दो लोहे के रॉड रखे पाये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त औजारो को कार में रखे जाने के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग पन्ना की मुख्य शाखा में लगे एटीएम में डकैती डालने के लिये औजार कार में रखकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे । पुलिस टीम द्वारा उक्त औजारों सहित स्कॉरपियो कार को जप्त किया जाकर पाँचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में धारा 310(4) 310(5) ठछै 25/27, 25(बी) आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर आरोपियो को न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, चौकी प्रभारी सिविल लाइन उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि मानसिंह, प्र.आर. बृषकेतु रावत, नीरज रैकवार, अरूण तिवारी, सत्यनारायण अग्निहोत्री चौकी सकरिया चौकी प्रभारी सूबेदार संजय सिंह जादौन सहित गठित पुलिस टीम का योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Next Post

मेड़रा के रामबहादुर यादव का था नेउर नदी में मिला अज्ञात शव

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज कुसमी 26 जुलाई। जिले के कुशमी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पोंडी के ग्राम पंचायत कमछ में साप्ताहिक हाट बाजार के पास प्रवाहित होने वाली नेउर नदी में अभी गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का […]

You May Like