मंत्री सिलावट ने कलेक्टर- सीईओ के साथ की बैठक
इंदौर. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिये है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नयी गति दी जाये. जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों, शासकीय स्कूलों को सुविधा सम्पन्न बनाने, राजस्व प्रकरण के त्वरित निराकरण, शासकीय मंदिरों को जीर्णोद्धार, जल निकासी के कार्य आदि शीघ्र पूरे किये जाये. साथ ही ग्राम पंचायतों के क्षतिग्रस्त एवं मरम्मत योग्य 36 मुक्ति धामों को पायलेट प्रोजेक्ट में लेकर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किये जाये. विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांवों में बाग-बग़ीचे और खेल मैदानों के विकास के लिए भी प्रस्ताव बनाए जाए.
यह निर्देश आज मंत्री सिलावट द्वारा रेसीडेंसी कोठी में ली गई बैठक में दिये गये. बैठक में उन्होंने उपरोक्त कार्यों के संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन से चर्चा की. बैठक में मंत्री श्री सिलावट ने जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिये जल हठ अभियान के अन्तर्गत सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 11 तालाबों झलारिया, सेमलिया रायमल, जगमाल पिपलिया, खुडैल बुजुर्ग, पिवडाय, बरोदा दौलत, अरणिया कुण्ड, मुण्डी तालाब, बुरानाखेडी, खेमाना, कम्पेल, मोरोदहाट आदि के कर्यों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत नदी, तालाबों के गहरीकरण और कुएं-बावडियों की सफाई कार्य की भी समीक्षा की.
स्कूलों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं
मंत्री श्री सिलावट ने अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों में शौचालय, लाईट, फर्नीचर, स्वच्छ पेयजल (आरओ) एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर क्रियान्वित राजस्व महा अभियान 2.0 के अन्तर्गत संपूर्ण लम्बित प्रकरणों के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि सांवेर के सभी शासकीय स्कूलों में सीएसआर मद से टेबल कुर्सी, लाईट-पंखे, पेयजल (आरओ) और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराई जाये. सांवेर के क्षतिग्रस्त/मरम्मत योग्य शासकीय मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु भी निर्देश दिये गये.