लोकसभा चुनाव: 26 चेकपोस्टों पर सख्त पहरा

सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, कैमरों से भी निगरानी
जबलपुर: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जिले में बड़ी मात्रा में नकदी, बहुमूल्य धातुओं, अस्त्र-शस्त्र एवं निषिद्ध वस्तुओं के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने 26 स्थानों पर बने चेक पोस्ट बने है जहां सख्त पहरा है।  प्रत्येक चेक पोस्ट पर निगरानी दल के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही इन चेक पोस्टों पर वाहनों के आवागमन पर बेबकास्टिंग से भी नजर रखी जा रही इसके लिये इस चेकपोस्टों पर कैमरे लगाये गए है। सभी चेक पोस्टों पर हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है साथ ही गड़बडिय़ां मिलने पर कार्रवाईयां भी की जा रही है।
 यहा बने है चेक पोस्ट
पाटन में बासन बार्डर, जबलपुर दमोह रोड पर टोल नाका गुबरा, नयागांव चैक पोस्ट कटनी बार्डर एवं जबलपुर कटनी हाइवे पर ग्राम मोहला,  बरगी में कालादेही सुकरी, हिरनपुल मेरेगांव एवं झांसीघाट,   शहर में भरतीपुर सामुदायिक भवन, रद्दी चौकी एवं भानतलैया चौक, कछपुरा ब्रिज, गोहलपुर नाला के पास, आईटीआई माढ़ोताल थाने के पास एवं आईएसबीटी दीनदयाल चौक के अलावा पिपरिया, एकता मार्केट गोराबाजार एवं नगर निगम जोन आफिस क्रमांक-सात के सामने,  तिलवारा पुल के पास, अंधमूक चौक बायपास एवं सगड़ा बायपास, कठौंदा, पनागर महाराजपुर, जबलपुर मंडला रोड पर बरेला बीजाडांडी के पहले एवं घुघरा,  देवरी कन्हाई जबलपुर डिंडौरी रोड पर चौरई में चेक पोस्ट बने है।
वाहनों की हो रही सघन चेकिंग
जिले में व्यय अनुवीक्षण दल, उडऩदस्ता दल और स्थैतिक व्यय निगरानी दल गठित कर वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास बड़ी मात्रा नकदी पाई जायेगी तो उसे इस राशि का  स्त्रोत बताना होगा। असुविधा से बचने के लिए बैंक की पासबुक, एटीएम की स्लिप, रसीद या अन्य कोई प्रमाण साथ में रखना होगी । काम धंधे या अन्य कोई जरूरत के अनुसार व्यक्ति वाहन से यात्रा करते समय अपने पास नगद राशि लेकर चलते हैं तो उन्हें अपने साथ नकदी रखने का प्रमाण बताना होगा।

Next Post

  हुडदंग की तो हवालात में मनेगा होली पर्व

Mon Mar 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2,000 के फोर्स की तैनाती,  शहर में 130 फिक्स प्वाइंट पर पुुलिस का पहरा जबलपुर:होली पर्व के बहारे हुड़दंग की तो त्यौहार हवालात में मन सकता है। पुलिस ने शहर में चाक चौबंध व्यवस्थाए की है। हड़दंगियों […]

You May Like