सुंदर पिचाई को आईआईटी खड़गपुर ने मानद डीएससी पुरस्कार से सम्मानित किया

सैन फ्रांसिस्को, 25 जुलाई (वार्ता) अल्फाबेट और इसकी सहायक कंपनी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने मानद ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ पुरस्कार से सम्मानित किया प्रदान किया।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वी के तिवारी ने श्री पिचाई के माता-पिता और उनकी बेटी काव्या पिचाई की उपस्थिति में श्री पिचाई को यह पुरस्कार प्रदान किया।

सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि पिचाई को भी विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री पिचाई इस प्रमुख संस्थान के पूर्व छात्र हैं।

पुरस्कार समारोह में आईआईटी खड़गपुर के प्रसिद्ध पूर्व छात्रों ने भाग लिया। जिनमें विनोद गुप्ता और रणबीर गुप्ता के साथ-साथ संस्थान के पूर्व छात्र मामलों के डीन प्रोफेसर रिंटू बनर्जी, उप निदेशक और प्रोफेसर देबाशीष चक्रवर्ती शामिल थे।

आईआईटी खड़गपुर से धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स), सुंदरराजन पिचाई देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म भूषण के प्राप्तकर्ता हैं। उनके डिजिटल परिवर्तन, किफायती प्रौद्योगिकी और अग्रणी नवाचारों के प्रति उल्लेखनीय योगदान की मान्यता के रूप में भारत के राष्ट्रपति और संस्थान के कुलाध्यक्ष द्रौपदी मुर्मु ने 18 दिसंबर, 2023 को आईआईटी खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में उनकी अनुपस्थिति में मानद डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्रदान की थी।

Next Post

पेरिस ओलंपिक में इजरायली एथलीटों को निशाना बना सकता है ईरान : काट्ज

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरूशलम 25 जुलाई (वार्ता) इज़रायल के विदेश मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष स्टीफन सेजॉर्न से को चेतावनी दी है कि पेरिस ओलंपिक के दौरान ईरान इज़रायली एथलीटों और पर्यटकों पर हमला कर सकता है। इज़रायली […]

You May Like