खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 से पहली बार सनावद की ओर मालगाड़ी रवाना की गई

 

नवभारत न्यूज

खंडवा । खंडवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से विगत दिनों खंडवा सनावद मेमू ट्रेन ट्रायल बेटर चलाई गई और अब प्रतिदिन तीन नंबर से ही मेमो ट्रेन जा रही है।

रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य सुनील जैन ने बताया कि 22 जुलाई को सनावद ट्रेक में लिंक होने के बाद रेलवे विभाग ने यहां से चिडिय़ां मैदान,लाल चौकी के रेल मार्ग के रास्ते मालगाडिय़ां भेजने का निर्णय लिया है। इससे अब मथेला स्टेशन होकर ट्रेनें,और मालगाडिय़ां भेजने से समय बचत और खर्च कम होगा। मालगाड़ी के ड्राइवरों को माला पहनाकर रवाना किया। स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा, टी आई सुनील गुप्ता, श्री जैन ने इंजन और ट्रैक पर पूजन किया माला पहनाई। इस मौके पर पूर्व सदस्य रेल समिति सुनिल जैन और मनोज सोनी तथा खंडवा स्टेशन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। साथ में रतलाम मंडल का स्टाफ भी था।

Next Post

तीन डिब्बों की ट्रेन से खंडवा 

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अमुल्लाखुर्द के बीच ट्रायल रन किया खंडवा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर खंडवा अकोला गेज कन्वर्शन कार्य में साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर नाराजगी व्यक्त कर […]

You May Like