पुलिस थानों की फाइलें अचानक फ्रेश और दुबली होने लगीं

लोगों को अब आया मजा: अनोखी कार्रवाई से अपराध जगत के लोग छोडऩे लगे ठिकाने,पुलिस विभाग की मेहनत दिखने लगी

खंडवा: नए एसपी और आचार संहिता के साथ पुलिस और प्रशासन की ट्यूनिंग अपराधियों के खिलाफ गजब ढा रही है। पुराने पेंडिंग केस निपटा रहे हैं । एसपी कार्यालय में फाइलों पर जमी धूल भी साफ हो रही है। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी टारगेट बनाकर काम कर रहे हैं। एसपी कार्यालय की लाइट भी देर रात तक जलती नजर आ रही है।यही वजह है कि जिले में 57 आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब बिक्री करने का प्रकरण दर्ज किया गया। 210 असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
वारंटी का बना इतिहास
खंडवा में प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है। जिसके तहत कुल 23 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थाई वारंट,24 जमानती वारंट,23 संमंस जिले के थानों के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किए गए हैं।
दारू बेचने वाले थोक में पकड़े
जिले में कुल 55 आबकारी एक्ट के तहत 57 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब 694 लीटर कुल कीमती 143200 रूपए की जप्त की गई है। घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकल जप्त की गई हैं।
छुरेबाज भी मिले
थाना पंधाना मे आरोपी अशोक उर्फ बाछा पिता रमेश निवासी अनाज्या फल्या के बोरगांव एवं थाना हरसूद में आरोपी गजराज पिता मांगीलाल कोरकु उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रं. 14 छनेरा हाल गुजर के विरूद्ध अवैध रूप से लोहे का छुरा लेकर सार्वजनिक स्थान पर घूमते पाए जाने से 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यातायात नियम तोडऩे वालों से वसूले

जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना हेलमेट,सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 134 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। समन शुल्क 51700 रुपये वसूल किए गए। जिले के विभिन्न थानों में कुल 210 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 107,116 (3) जा. फौ. 183 के तहत 188 व्यक्तियों के विरुद्ध,110 जा.फी.के तहत 24 व्यक्तियों के विरुद्ध,151 जा.फौ.के तहत 03 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Next Post

निमाड़ टेक्सटाइल और सेठी वेयर हाऊस पर राजस्व विभाग का ताला

Mon Mar 25 , 2024
खंडवा: कभी मध्यप्रदेश के गरीब तबके की जीवनरेखा निमाड़ टेक्सटाइल्स फैक्ट्री प्रशासन ने सील कर दी। महा डिफॉल्टर फैक्ट्री पर डायवर्शन टैक्स का 26 लाख रुपए बकाया है। छुट्टी के दिन रविवार दोपहर को इंदौर नाका स्थित फैक्ट्री पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार ने कार्रवाई की। इसके अलावा वेयर हाउस रेहमापुर एवं […]

You May Like