राजपत्रित ग्रुप-बी अधिकारियों की भर्ती हेतु 4 अगस्त को होंगे ऑनलाइन एग्जाम

सीबीटी परीक्षाओं में एक साथ 18900 से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

 

पश्चिम मध्य रेलवे से 671 परीक्षार्थी होंगे शामिल

 

जबलपुर। रेलवे बोर्ड के महानिदेशक/मानव संसाधन की अध्यक्षता में रेलवे में विभागीय केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा हेतु सभी जोनों के महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में पमरे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक रविशंकर सक्सेना, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रधान वित्त सलाहकार श्रीमती मनजीत कौर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

रेलवे बोर्ड द्वारा 01.01.2023 से 31.12.2024 हेतु 30 प्रतिशत एलडीसीई विभागीय परीक्षा के माध्यम से विशेष अभियान के अंतर्गत राजपत्रित ग्रुप-बी के पदों पर नियमित भर्ती की जानी है। रेलवे में ग्रुप-बी के पदों की नियमित भर्ती परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के 18919 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे से कुल 671 पात्र उम्मीदवार उक्त परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षा 46 शहरों में (संभावित रूप से) दो पालियों में आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के लिए भोपाल, जबलपुर और जयपुर में कुल 3 केंद्र बनाये गए हैं ।

Next Post

वन्य प्राणी चीतल के शिकार मामले में आठ आरोपी धाराए, एक फरार

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बालाघाट   वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य अंतर्गत वन चौकी खरपड़िया द्वारा वन्य प्राणी चीतल के शिकार मामले मे  बीती रात 8 आरोपी को वनविभाग ने धर दबोचने में सफलता अर्जित की है वहीं मामले एक आरोपी […]

You May Like