खजराना चौराहे पर शाम को चरमरा जाती है यातायात व्यवस्था

पुलिसकर्मी मोबाइल में रहते हैं व्यस्त

सिग्नल तोड़ते हैं वाहन चालक

 

इंदौर. एक तरफ यातायात विभाग शहर के दौड़ते हुए यातायात को नियंत्रित करने में लगा है. वहीं विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है जिसके चलते आए दिन चौराहों पर जाम की स्थिति निर्मित होती है.

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है खजराना रिंग रोड चौराहा का. यहां चौराहा जितना दिन में व्यस्त रहता है उतना ही शाम ढलते यहां की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. हर तरफ के सिग्नल ग्रीन होने पर दौड़ते वाहन बेकाबू रहते हैं. कई बार तो पुलिस जवान की मौजूदगी में भी इस चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है. इसका मुख्य कारण तो मोबाइल की लत दिखाई पड़ता है. यहां मौजूद विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक दिनभर अपनी गर्दन मोबाइल में झुकाए दिखाई देते हैं.  फिर तो क्या है यातायात तो वाहन चालकों की मर्जी से ही दौड़ेगा फिर वहां भले ही वाहनों की होने वाली टक्कर की दुर्घटना. इसी तरह से एक बार फिर खजराना रिंग रोड चौराहे पर देखने को मिला है. सब इंस्पेक्टर के अलावा दो और यातायात पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त दिखाई दिए वहीं दूसरी ओर यातायात बिगड़ता दिखाई दिया.

 

इनका कहना है…

इतना होने के बावजूद अक्सर इस चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी या अधिकारी लापरवाही बरत्ते हैं जबकि रिंग रोड का ऐसा चौराहा है जो सुबह से रात तक व्यस्त रहता है जहां सस्ती नहीं कर सकते.

– मोहम्मद साबिर अंसारी

मोबाइल तो जरूरत वाली चीज हैं जिसका समय पर उपयोग करना चाहिए. लेकिन आजकल देखा गया है कि लोग इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. निजी हो या सरकारी कर्मचारी सब मोबाइल एडिट हो चुका है.

– यूनुस मुल्तानी

बात एक स्थान की नहीं पूरे शहर की पूरे प्रदेश की है. अगर इस तरह से होता रहा तो हम अपने शहर को यातायात में भी नंबर वन कैसे बना पाएंगे. अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.

– मेहमूद खान

Next Post

दिव्यांगों के लिए चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने की सुगम्य भारत अभियान योजना की प्रगति की समीक्षा   इंदौर. कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां दिव्यांगजनों के हितार्थ चल रही योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा बैठक […]

You May Like

मनोरंजन