रेत से भरे ट्रक ने हाइवे किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत

ग्वालियर। रेत माफियाओं के सडक़ पर दौड़ते ट्रक ने फिर एक बार दो लोगों की जान ले ली। आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर घाटीगांव के पास हाइवे किनारे खड़े ट्रक से अन्य ट्रक जा टकराया। टकराने वाले ट्रक में चंबल की रेत भरी थी। हादसे में रेत से भरे ट्रक का केबिन आगे ट्रक में जा घुसा। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है।

सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया लेकिन आठ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को ही बाहर निकाला जा सका, जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक भी गायब है।

पुलिस पता लगा रही है कि कहीं वह तो घायल नहीं है। घाटीगांव थाना पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया है। पुलिस पूरे हादसे की जांच कर रही है।

घाटीगांव थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि गत रात सूचना मिली थी कि सिमरिया टेकरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक दूसरे ट्रक में जा घुसा है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन घायल हैं। सूचना मिलते ही सुरेन्द्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है और ट्रक में फंसा हुआ है।

इसका पता चलते ही पुलिस टीम के साथ उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन बुरी तरह से बॉडी ट्रक के केबिन में फंसी होने के चलते वह सफल नहीं हुए। आठ घंटे की मशक्कत के बाद जब दूसरे व्यक्ति को निकाला तो वह मृत निकला।

मृतक और घायल को निकालने के लिए पुलिस ने सबसे पहले एक ट्रैक्टर की मदद ली और ट्रकों को बाहर की तरफ खींचने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए तो ट्रक की मदद ली गई। इस बार भी सफलता नहीं मिली फिर क्रेन बुलवाई गई। क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया, तब कहीं दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने दोनों शव निगरानी में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

मृतक सतीश और घासीराम आपस में रिश्तेदार होने के साथ ही अच्छे दोस्त भी थे और एक साथ मजदूरी करने निकले थे। दोनों की शादी हो चुकी है और छोटे बच्चे भी हैं। आधी रात को जब उनकी मौत की खबर घर पर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए और पूरी रात परिवार को संभालने में लगे रहे। वहीं सुबह दोनों मृतकों के परिजन ग्वालियर पहुंचे और पीएम के बाद शव लेकर रवाना हो गए।

*अवैध रेत के चलते स्पीड थी ज्यादा*

बताया गया है कि जिस ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें चंबल का रेत भरा हुआ था। चंबल के रेत पर प्रतिबंध है। पुलिस को आशंका है कि चालक पकड़े जाने के डर में काफी तेज अपना वाहन चला रहा था, जिससे हादसा हुआ है। वहीं क्लीनर साइड पूरी क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर साइड सेफ थी, जिससे पुलिस का मानना है कि संभवत: ड्राइवर सुरक्षित बचने पर फरार हो गया था।

पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों मृतक धौलपुर के रहने वाले है और केवट समाज के है।

Next Post

बाढ़ मेें फंसे 11 रहवासी, दहशत में गुजरी रात

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुबह हुआ रेस्क्यू, सुरक्षित निकालने चलानी पड़ी मोटर वोट   मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, खिरहनी पुल डूबा, 12 गांवों का टूटा संपर्क   जबलपुर। मूसलाधार बारिश गर्मी से राहत देने के साथ आफत भी लेकर आईं। […]

You May Like