नयी दिल्ली,15 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करके गुजरात में 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेथमफेटामाइन जब्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बधाई दी है।
श्री शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, हमारी एजेंसियों ने आज एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और गुजरात में लगभग 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथमफेटामाइन जब्त किया। एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। यह हमारी एजेंसियों के बीच सहज समन्वय का एक शानदार उदाहरण है।”
श्री शाह ने कहा, “ इस ऐतिहासिक सफलता पर एजेंसियों को मेरी हार्दिक बधाई।”
उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के एक संयुक्त अभियान में, लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन की खेप के साथ एक जहाज को देश की समुद्री सीमा रोका गया था। एजेंसियों ने जहाज से आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जिन्होंने खुद को ईरानी बताया है।