बीजिंग, 24 जुलाई (वार्ता) यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन, रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने की कुलेबा के हवाले से कहा, “यूक्रेनी पक्ष रूसी पक्ष के साथ बातचीत और समझौता करने के लिए तैयार है। बेशक, वार्ता तर्कसंगत और व्यावहारिक होनी चाहिए, जिसका उद्देश्य न्यायसंगत और स्थायी शांति प्राप्त करना हो।”