नेपाल में विमान दुर्घटना में 18 लोगों की मौत

काठमांडू, 24 जुलाई (वार्ता) नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज पूर्वाह्न एक विमान के रनवे से फिसल जाने के कारण हुयी दुर्घटना में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शौर्य एयरलाइन्स का यह 9एन-एएमई (सीआरजे 200) विमान काठमांडू से पोखरा जाने वाला था। विमान में पायलट सहित 19 लोग सवार थे जिनमें अधिकतर एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार करीब 11 बजे विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिये आया, जैसे ही विमान ने गति पकड़ी अचानक वह एक ओर झुक गया और उसका डैना जमीन से टकरा गया और इसी के साथ विमान में आग लग गयी। आग की लपटों में घिरा तेज रफ्तार विमान रनवे से फिसलकर दाहिनी ओर एक खाई में जा गिरा। दुर्घटना के तुरंत बाद ही हवाई अड्डे पर मौजूद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई। विमान के कप्तान मनीष शाक्य को घायलावस्था में निकाल कर एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

टीआईए के प्रवक्ता सुभाष झा ने इस बात की पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद कर लिये गये हैं।

Next Post

चीन ने तूफान गेमी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजिंग, 24 जुलाई (वार्ता) चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने बुधवार सुबह तूफान गेमी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसके कारण देश के दक्षिणी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने का […]

You May Like

मनोरंजन