मारपीट व जिला बदर के आरोपी को विंध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 23 जुलाई। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, शिव कुमार वर्मा एएसपी के निर्देशन एवं सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में मारपीट व जिला बदर के आरोपी को विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी में बताया गया कि 31 मार्च 2024 को फरियादी मो. असद पिता मो. इसरत उम्र 18 वर्ष निवासी मुरादाबाद थाना टांडा जिला रामपुर उ.प्र. हाल पता परमसुखदास कॉलोनी मोहनलाल सोनी का किराये का मकान महालक्ष्मी जनरल स्टोर के बगल में थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली का थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं अमृत विद्यापीठ के सामने रोड के किनारे बिरयानी की दुकान लगाता हूं । रात्रि करीब 11 बजे सुजीत कुमार साकेत पिता रामसुभग साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी ढोंटी थाना विंध्यनगर का अपने अन्य साथी के साथ आकर गाली गलौच कर लोहे के रॉड से मारपीट कर चोट पहुंचाया एवं मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विदित हो कि आरोपी सुजीत वर्मा के विरूद्ध पूर्व से मारपीट के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध है जिसके विरूद्ध 12 जुलाई 2023 को जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय से जिला बदर आदेश पारित हुआ था। आरोपी द्वारा जिला बदर आदेश का उलंघन करने पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को आज 23 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना से क्षेत्र के व्यापारी संघ एवं आम जनता में आक्रोश था एवं डर का माहौल बन गया था। आरोपी की गिरफ्तारी से आमजन द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गई है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक शीतला यादव, सउनि रमेश प्रजापति, पंकज सिंह, श्यामसुन्दर बैस, आर राजकुमार शर्मा, समीर धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

सीएम हेल्पलाइन निराकरण में अर्चना व शिवपूजन हुये सम्मानित

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विंध्यनगर व बरगवां थाना निराकरण में रहे अव्वल, प्रभारियों को कलेक्टर ने दिया प्रशस्ति पत्र नवभारत न्यूज सिंगरौली 23 जुलाई। पुलिस महा निदेशक के आदेश के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता व एएसपी शिवकुमार वर्मा के […]

You May Like

मनोरंजन