संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को दो पुरस्कार मिले

 

नवभारत न्यूज

बीड़ । संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को दो पुरस्कार प्राप्त हुए। दोनो पुरस्कार मुख्य अभियंता मुकेश चतुर्वेदी को सौपें गए।

होवेन्द्र वरकड़े ने बताया कि संत सिंगाजी थर्मल पावर को राष्ट्रिय स्तर पर परियोजना में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एवं आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण व अन्य गतिविधीयों के रहते यह पुरूष्कार कलिंगा पुरस्कार उड़ीसा के भूवनेश्वर में प्राप्त हुआ। एवं ग्रीन पटेल पुरस्कार प्लेटिनम केटेगरी हैदराबाद में प्राप्त हुआ। उडि़सा में होवेन्द्र वरकड़े ने एवं हैदराबाद में एस के दूबे, रितेश सोनी ने प्राप्त किया।

यह दोनो पुरस्कार में देश के बड़े बड़े उद्योग एनटीपीसी एवं अडानी एवं रिलायन्स भी भाग लेते है। ऐसे में सिंगाजी थर्मल को पुरस्कार प्राप्त होना राष्ट्रिय स्तर की उपलब्धि है। इसी तरह सिंगाजी की सभी चारो लेबोरेटरी में एनएबील एक्रडिएशन का भी सर्टिफि केट एनएबील का भी दिल्ली से प्राप्त हुआ। प्रदेश की चार पावर जेनरेटिंग कंपनी में सिंगाजी थर्मल को ही चारों लेबोरेटरी का पुरस्कार मिला है। इस अवसर पर यह पुरस्कार के अवसर पर मुख्य अभियंता मुकेश चतुर्वेदी ने कहा की एमडी मंजीत सिंह के मार्गदर्शन में टीम को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। जो राष्ट्रिय स्तर के पुरस्कार प्राप्त किये। सिंगाजी परियोजना के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है। कि पर्यावरण के साथ अन्य क्षेत्रो में भी सुधार हेतु नये कार्यो के सुधार हेतु प्रेरणा दी।

इस अवसर पर एस के लिल्होरे, आर के साहू, दामोदर महाजन, अति. मुख्य अभियंता आर एस अलावा, मुख्य रसायन सी व्ही मिश्रा, एस के दुबे ,सौमेष उपाध्याय, होवेन्द्र वरकड़े एवं रितेश सोनी उपस्थित थे।

Next Post

छोटा कछारगांव में भी मिले उल्टी दस्त के मरीज, शिविर लगाकर दवाईयां वितरित

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एसडीएम ने ग्रामीणों को दी साफ-सफाई रखने की सलाह   उमरियापान (कटनी )। ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने छोटा कछारगांव का भ्रमण कर यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया और 85 लोगों को दवा वितरित कराई […]

You May Like