अभिभावक और बच्चों ने कलेक्टर को आवेदन देकर सीएम राइज स्कूल की बस को गांव तक चलाने की मांग की।

शाजापुर : कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम चौसला कुलमी के अभिभावक और बच्चों ने कलेक्टर को आवेदन देकर सीएम राइज स्कूल की बस को गांव तक चलाने की मांग की। शाजापुर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सीएम राइज स्कूल में चौंसला कुलमी के 15 बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, बच्चों को लेने के लिए अभी बस आक्या चौहानी तक आ रही है। बस आक्या चौहानी से ही बच्चों को लेकर चली जाती है और वापस भी यही छोड़ती है। बच्चों को अभिभावक मोटरसाइकिल से छोड़ते हैं या फिर बच्चे पैदल जाते। चौंसला कुलमी तक बस चलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 

अभिभावक ने बताया सरदार वल्लभ भाई पटेल सीएम राइज स्कूल शाजापुर में हमारे ग्राम के 15 बच्चे पढ़ाई के लिए जाते हैं,इन बच्चों की बस आक्या चौहानी तक आती है। आक्या चौहानी तक बच्चों को मोटरसाइकिल से छोड़ते हैं या फिर बच्चों को यहां तक पैदल आना पड़ता है ‌। जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर से मांग की है बस को चौंसला कुलमी तक चलवाएं।

Next Post

पुलिया से बाइक निकालते समय युवक बहा 

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिवनी। सोमवार को देर शाम एक पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। इस दौरान पुलिया से बाइक निकालते समय एक युवक बह गया। एसडीआरएफ की टीम और बरघाट पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सिवनी […]

You May Like