पीले रंग के वाहन को तलाश रही पुलिस
भोपाल, 11 सितंबर. रातीबड़ स्थित भदभदा चौकी के पास स्कूटर सवार कलेक्ट्रेट कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन पीले रंग का नगर निगम का था. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक रमेश प्रजापति (55) कृष्णाधाम कालोनी, गोरागांव रातीबड़ में रहते थे. वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी थे. मंगलवार की शाम करीब छह बजे रमेश ड्यूटी खत्म होने के बाद स्कूटर से घर लौट रहे थे. भदभदा चौकी के पास टर्निंग पर उन्हें पीले रंग के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल रमेश को इलाज के लिए मालवीय नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बड़े अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी. उसके बाद मालवीय नगर में ही दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय चले इलाज के बाद रमेश ने दम तोड़ दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. आसपास के लोगों से पता चला कि टक्क मारने वाला वाहन नगर निगम का था. उसकी पहचान के लिए पुलिस मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.