ग्वालियर की महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर की व्यापारी की हत्या, शव को नाले में फेंका

ग्वालियर:शहर की महिला ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के व्यापारी को पहले हनीट्रैप में फंसाया और फिर दिल्ली बुलाकर 50 लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं मिले तो अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंका और चाारधाम की यात्रा पर चली गई। हत्यारों में महिला का पति भी शामिल है। मामला ग्वालियर से जयपुर होते हुए दिल्ली जाकर खत्म हुआ। घटना के 20 दिन बाद पुलिस ने घटनाक्रम का राजफाश किया। जयपुर कमिश्नरेट की गलता गेट पुलिस ने एक युवती सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक व्यापारी का शव भी दिल्ली स्थित एक गंदे नाले से बरामद कर लिया गया है।

जयपुर पुलिस का कहना है कि युवती ने पहले व्यापारी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर अपने पति सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटी रकम वसूलने का षड्यंत्र रखा था। पुलिस ने जिन आरोपितों को पकडा है उनमें मुख्य रूप से ग्वालियर की रहने वाली अंजली सोनी, उसका पति मुरैना निवासी प्रदीप, दिल्ली निवासी संतोष कुमार और विजय शामिल है। ग्वालियर निवासी अंजली अपने प्रेमी प्रदीप के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भागकर जयपुर जा पहुंची थी। यहां दोनों ने शादी रचा ली। अंजली का पति प्रदीप जयपुर में ई-रिक्शा चलाने लगा जिसके चलते उसका संपर्क ई-रिक्शा की बैटरी का व्यापार करने वाले दिलीप सांवरियो हुआ। दोनों का मिलना-जुलना बढ गया औश्र आए दिन प्रदीप का उसके पास आना-जाना रहता था। इसी बीच प्रदीप की पत्नी अंजली ने हनी ट्रैप की पूरी साजिश रची।
पहले रुपये उधार लिए, फिर प्रेम जाल में फंसाया
षड्यंत्र की शुरुआत में प्रदीप की पत्नी अंजली ने व्यापारी दिलीप से जान पहचान बढ़ाई। कुछ समय बाद अंजली ने पैसों की जरूरत बताकर व्यापारी से कुछ रुपये उधार लिए। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और युवती ने व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाना शुरू कर दिया। जाल में फंसाने के लिए उसने दिलीप के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धन ऐंठते हुए उनके दिमाग में आया कि व्यापारी के पास खूब पैसा है और यह लाखों रुपये दे सकता है। फिर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और वारदात को अंजाम दे दिया।

Next Post

डबरा जनपद के सीईओ गौरछिया निलंबित

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: छुट्टी स्वीकृत कराए बगैर मुख्यालय छोड़ना, जन-सुनवाई में उपस्थित न होना एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति उदासीनता बरतना जनपद पंचायत डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी गौरछिया को भारी पड़ा है। संभाग आयुक्त […]

You May Like