भू-माफिया के आगे जिला प्रशासन व पुलिस विभाग नतमस्तक

एनसीएल कर्मी सहित डेढ़ दर्जन लोगों से एक करोड़ रुपए की हुई ठगी , रजिस्ट्री के बाद भी नही मिला जमीन कब्जा, राजस्व विभाग व पंजीयन विभाग कटघर्रे में

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 21 जुलाई। राजस्व विभाग की लापरवाही व पंजीयन विभाग की मिलीभगत से जिले सक्रिय भू-माफिया आम लोगों को अच्छी व सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का ठगी धड़ल्ले से कर रहे हैं। लेकिन इनके खिलाफ लिखित व मौखित शिकायत होने के बाद जिम्मेदार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।

जिस वजह से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैंऔर कहने लगे है कि जिले मे सक्रिय भू-माफियाओं के सामने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग नतमस्तक हो गया है। तभी तो शिकायत के एक वर्ष बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से जमीन के नाम पर लाखों करोड़ों वसूलने वाले भू-माफिया बेफिक्र इंजॉय कर रहे है। जबकि अच्छी व सस्ती जमीन खरीद कर सुन्दर आशियाना बनाने का सपना देखने वाले क्रेता न्याय की उम्मीद में पुलिस, राजस्व व कलेक्ट्रेट कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। बताया जाता है कि अच्छी व सस्ती जमीन बिक्री के नाम पर 15 लोगों से तकरीबन एक करोड़ की ठगी हुई है। बैढ़न निवासी भू-विक्रेता व माफियाओं से ठगी के शिकार भू-क्रेता व फरियादी संतोष कुमार वैश्य, पानमती देवी कर्मावती, राकेश प्रसाद, दीपक प्रसाद व दुर्गा प्रसाद बताया की उन सबके सहित अन्य डेढ़ दर्जन लोगों ने उक्त विके्रता से एक वर्ष पूर्व औद्योगिक क्षेत्र बलियरी रेल्वे लाइन के पास जमीन खरीदा था। लेकिन उन्हें कब्जा आज तक नही मिला है।

प्रशासन और पुलिस पैसे लेकर देती है छोड़

फरियादी 2023 से कलेक्ट्रेट व पुलिस कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई न्याय नही मिला। सभी ने माना कि उनके साथ ठगी हो गयी और जमीन नही मिल पायेगी। अब कम से कम भू-माफिया से हम लोगों को पैसा दिलवा दिया जाय। लेकिन सुनने वाला कोई नही है। पुलिस शिकायत के बाद भू-माफिया को कोतवाली लाकर पूछतांछ करती है। लेकिन पैसा लेकर छोड़ देती है। पुलिस के इस दरियादिल से अभिभूत भू-माफिया को अब कोई डर नही है और कहता है अब कोई जमीन नही मिलेगी जिसे और जहाँ शिकायत करना हो कर दें। हमें कोई फर्क नही पड़ता।

विश्वास में लेकर दिखाया ठेंगा

फरियादियों ने बताया की भू-विक्रेता माफिया गिरोह 2018 से 2022 के मध्य हम सबसे मुलाकात किया एवं सबको विश्वास में लिया और कहा कि बलियरी में रेलवे लाइन के पास उसके पुत्र व बहन के नाम आराजी न 941 का एक बड़ा रकवा है। जिसे उसे बेचना है। उसके बाद सभी ने विश्वास करके रजिस्ट्री कराया और रजिस्ट्री फी, स्टाम्प फी व बाउंड्री निर्माण का पैसा अलग से दिया पर जब जमीन ही नही मिली तो बाउंड्री कहाँ से होगी।

Next Post

शासकीय विद्यालयों में मनाया गया गुरू पूर्णिमा का पर्व

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुरू वंदना, मल्यार्पण गुरूजनों का किया गया सम्मान नवभारत न्यूज सिंगरौली 21 जुलाई। लोक शिक्षण संचालनालय एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के आदेश व जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं […]

You May Like