छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

नारायणपुर, 23 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।

राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर और बीजापुर सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने का अनुमान जताया गया है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के संयुक्त बल नक्सल विरोधी खोजी अभियान चला रहे हैं और इस दौरान संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुक-रुक जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के पास आधुनिक हथियार हैं जिससे वे सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।

Next Post

महाराष्ट्र नाव हादसा: पांच शव बरामद

Thu May 23 , 2024
मुंबई, 23 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में उजानी बांध में करीब 36 घंटे पहले आए अचानक तूफान में नाव के पलट जाने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने अब तक पांच लोगों का शव बरामद किया है, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य और एक नाविक […]

You May Like