ढाका में पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी में अराजकता का माहौल

ढाका 08 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश की राजधानी ढाका में पुलिस कर्मियों के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों से अराजकता और डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं वहीं निवासियों को रात भर निगरानी करनी पड़ रही है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात को ढाका के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की अनुपस्थिति में डकैती की घटनाओं के कारण यहां के निवासी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी रात सड़कों पर रहे। उत्तरा, धानमंडी, मोहम्मदपुर, मीरपुर और ढाका के पुराने हिस्से के लोग पूरी रात जागते रहे और सुबह ही अपने घरों में लौटे। मीरपुर, पल्लबी, उत्तरा और मोहम्मदपुर के कुछ इलाकों में सेना के जवान भी सड़कों पर गश्त करते देखे गए, जबकि कई लोगों ने डकैती के दौरान पड़ोसियों से मदद मांगी।
ईसीबी चत्तर क्षेत्र के एक निवासी ने बताया कि बुधवार रात को अलग-अलग उम्र के लुटेरे चाकू और छुरे का इस्तेमाल करते हुए कई घरों में घुसे। सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इलाके से लूट के आरोप में कुछ युवकों को पकड़ा। इस बीच, मोहम्मदपुर, केरानीगंज के अतीबाजार, वाशपुर, अर्शीनगर और उत्तरा इलाकों में लूट की सूचना और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से फैल गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इन इलाकों में मस्जिदों से घोषणाएं की गयी और सभी को सतर्क रहने का आग्रह किया गया। अर्शीनगर के निवासी मोहम्मद फैसल ने बताया कि उनके इलाके में लुटेरे घुस आए हैं, जिसके बाद मस्जिदों ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की। फैसल ने कहा, “हम घबरा गए थे।” मोहम्मदपुर के एक निवासी ने बताया कि लुटेरे आधी रात के आसपास अलग-अलग दिशाओं से इलाके में घुस आए, लेकिन लोग अपने घरों से लाठी लेकर नीचे आए और लुटेरों को भगा दिया। एक अन्य निवासी ने कहा कि यह स्थिति जारी नहीं रह सकती तथा पुलिस को अपना काम शुरू करना चाहिए और लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।”
गौरतलब है कि सुश्री शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भाग जाने के बाद प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों के दौरान उन पर हुए हमलों के बाद से पुलिसकर्मी अभी तक काम पर नहीं लौटे हैं। हमलों के दौरान कई पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि वीडियो में पुलिसकर्मियों को निहत्थे लोगों को नजदीक से मारते हुए दिखाया गया।
नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहम्मद मैनुल इस्लाम ने सभी पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने-अपने पुलिस लाइन, कार्यालय और बैरक में लौटने का निर्देश दिया। बंगलादेश पुलिस ने कहा है कि विभिन्न वर्गों और व्यवसायों के लोग, राजनीतिक दलों के नेता, छात्र और आम लोग पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रूप से उनके कार्यस्थल पर लौटने के लिए पूरा सहयोग दे रहे हैं।

Next Post

जीतू पटवारी के जाते ही दतिया में चली गोलियां, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गुर्जर पर फायर

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के जाते ही युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामू गुर्जर पर बंदूक से फायर किया गया। रामू गुर्जर के भाई के कान को छूते हुए गोली निकली है।रामू गुर्जर के […]

You May Like