उल्टी -दस्त से महिला की मौत, पति की हालत भी बिगड़ी, प्रशासन अलर्ट, गांव में पहुंचा चिकित्सा दल

कटनी, उमरियापान, नवभारत । विकासखंड ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम सुनारखेडा पहुंच कर एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके ने यहां के उल्टी-दस्त से पीड़ित परिवार से भेंट की। एस डीएम ने पूरे गांव में भ्रमण कर पता किया कि कोई और परिवार तो उल्टी-दस्त से पीड़ित तो नहीं है, लेकिन एस डी एम को सुनारखेडा में अन्य कोई परिवार उल्टी -दस्त से बीमार नहीं मिला।

एस डी एम ने बताया कि ग्राम के सभी जलस्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरीन दवाई डाली जा चुकी है । सरपंच, सचिव को गांव में साफ -सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

इधर कलेक्टर अवि प्रसाद को इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सी एम एच ओ डा. आठ्या को सुनारखेडा गांव पहुंचने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश के बाद सी एम एच ओ डा आठ्या सुनारखेडा पहुंचे। इसके पहले ही बीएमओ डा. बी के प्रसाद यहां स्वास्थ्य कर्मियों और जरूरी दवाइयों के साथ पहुंच गए थे। सी एम एच ओ ने बताया कि सोनारखेड़ा में उल्टी-दस्त से कोल परिवार की 35 वर्षीय महिला पूजा कोल की एक्यूट रीनल फेल्योर से मृत्यु हो गई है। जबकि पूजा के पति रजनीश कोल का कछारगाव अस्पताल में उपचार जारी है । उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं रजनीश कोल का भानजा 11 वर्षीय अरूण कोल की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए शासकीय एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर किया गया है ।

Next Post

आषाढ़ में वर्षा ने दिया धोखा, अब सावन में होगी झमाझम बारिश

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 21 जुलाई, आषाढ़ के महीने में मानसून ने धोखा दे दिया है. किसान खरीफ की बोनी नही कर पाये, खेतो में धूल उड़ रही है और अब सावन के महीने में झमाझम बारिश की […]

You May Like

मनोरंजन