ज्वैलर्स की कार से चौदह लाख का सोना चुराने वाले दिल्ली से पकड़े

ग्वालियर। भिण्ड के सराफा कारोबारी की कार को पंचर कर चौदह लाख रुपए के जेवर पार करने वाले बदमाशों का खुलासा पड़ाव थाना पुलिस ने किया है। वारदात को अंजाम मद्रासी गैंग ने दिया था और इस गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि तीन अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं, पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने तीन सोने की चेन, तीन अंगूठी और तीन जोड़ी कानों के टॉप्स बरामद किए हैं जबकि शेष गहने आरोपियों ने एक सराफा कारोबारी को दिल्ली में बेचे हैं। अब पुलिस की टीम शेष गहनों को बरामद करने के लिए दिल्ली रवाना की गई है।

एएसपी क्राइम शियाज केएम, अखिलेश रैनवाल ने बताया कि भिण्ड के सराफा कारोबारी अमन बंसल पुत्र राजीव बंसल ग्वालियर में गहने खरीदने के लिए आए थे। गहने खरीदने के बाद वह वापस जा रहे थे। चोटी वाले के सामने पहुंचे थे कि तभी उनकी कार का टायर पंचर हो गया और वह कार का टायर बदल रहे थे कि तभी कुछ युवक ऑटो से आए और उनकी कार से जेवर का बैग निकाल कर बदमाशों ने अपने बैग में रखा और फरार हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।

कुछ दिनों की मेहनत के बाद साइबर सेल को इस मामले में महत्वपूर्ण लीड मिली, जिसे पड़ाव और क्राइम ब्रांच ने डेवलप किया और कुछ दिन की मेहनत के बाद दिल्ली से सूरज उर्फ सूजी तथा के विजय को पकड़ा है। बताया गया है कि यह मद्रासी गैंग के सदस्य हैं और इरानी गिरोह की तर्ज पर वारदात करते है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद तीन सोने की चेन, तीन अंगूठी और तीन जोड़ी कानों के टॉप्स बरामद किए हैं जबकि शेष गहने आरोपियों ने एक सराफा कारोबारी को दिल्ली में बेचे हैं। अब पुलिस की टीम शेष गहनों को बरामद करने के लिए दिल्ली रवाना की गई है।

इस गिरोह के शेष सदस्यों को पकडऩे के लिए दो टीमे रवाना की गई हैं जो संदेहियों की तलाश में दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस अफसर पूछताछ कर रहे हैं। उनका मानना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।

मामले की जांच में जुटी पड़ाव थाना पुलिस को वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों के फुटेज मिले थे जिसके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

Next Post

22वर्षीय युवक की कुए में डूबने से मौत

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गोगावां (खरगोन). ग्राम शाहपुरा में रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नाथ बेडी का रहने वाला अल्केश पिता मंशाराम 22 वर्ष का शव कुए में तैर रहा है मोके पर टीआई दिनेशसिंह सोलंकी पुलिस बल लेकर […]

You May Like