ग्वालियर में बालिका गृह से नाबालिग फरार, 6 नकाबपोश दीवार फांदकर आए, गार्ड रूम से चाबी निकालकर भगा ले गए लड़की

ग्वालियर: कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर के अंदर बालिका गृह से एक 17 वर्षीय नाबालिग आधी रात को अपने 6 नकाबपोश साथियों के साथ भाग गई है। पूरी घटना एक दम फिल्मी है। नकाबपोश वन स्टॉप सेंटर के पीछे की ओर से दीवार पार कर अंदर दाखिल हुए थे। इसके बाद गार्ड रूम में सो रही महिला गार्ड की टेबल पर रखी चाबी को खिडकी से डंडे की मदद से निकाला। फिर बालिका गृह का चैनल गेट खोलकर तीसरे कमरे में रह रही नाबालिग को भाग ले गए। घटना रात 1.54 बजे की है। एक नाबालिग को 6 नकाबपोश लेकर फरार हो गए और महिला गार्ड सोती रही जबकि वन स्टॉप सेंटर के आगे वाले गेट पर दो महिला सहित तीन गार्ड तैनात थे उनको भनक तक नहीं लगी। घटना का पता सुबह लगा। मामला दर्ज किया गया है। घटना की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है। इसमे लडकी नकाबपोश का हाथ पकडकर निकलती दिख रही है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।

कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर मे बालिका गृह है जिसका संचालन महिला बाल विकास के अधीन मां कैलादेवी संस्था करती है। बालिका गृह में 7 जून को एक 17 वर्षीय नाबालिक को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया था। नाबालिग सहिम बालिका गृह में 24 लडकियां अभी थी। यह नाबालिग थाटीपुर थाना क्षेत्र से लापता हो गई थी। जिसके बाद थाटीपुर थाना में नाबालिग के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 7 जून को नाबालिग को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था.

जिस पर किशोरी ने मां-पिता के साथ जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसे बालिका गृह में भेजा गया था। यहां से कई बार वह निकलने का प्रयास कर रही थी इसलिए उसे बालिका गृह के तीसरे कक्ष में रखा गया था जो सबसे अंदर था। बालिका गृह के बाहर एक गार्ड रूम में है जिसमें महिला गार्ड रहती है। शाम को बालिका गृह के चैनल गेट का ताला लगा दिया जाता है। पर रात 1.30 से 2 बजे के बीच 6 नकाबपोश बदमाश नाबालिग को अपने साथ भागा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग उनका हाथ पकडकर जाते हुए नजर आ रही है।

Next Post

गिर्राजजी मंदिर पर सुबह से ही परिक्रमा लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज ग्वालियर के हाई कोर्ट स्थित गिर्राज मंदिर पर सुबह से ही परिक्रमा लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी प्रकार श्री सनातन धर्म मंदिर में भगवान […]

You May Like

मनोरंजन