कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर मे बालिका गृह है जिसका संचालन महिला बाल विकास के अधीन मां कैलादेवी संस्था करती है। बालिका गृह में 7 जून को एक 17 वर्षीय नाबालिक को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया था। नाबालिग सहिम बालिका गृह में 24 लडकियां अभी थी। यह नाबालिग थाटीपुर थाना क्षेत्र से लापता हो गई थी। जिसके बाद थाटीपुर थाना में नाबालिग के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 7 जून को नाबालिग को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था.
जिस पर किशोरी ने मां-पिता के साथ जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसे बालिका गृह में भेजा गया था। यहां से कई बार वह निकलने का प्रयास कर रही थी इसलिए उसे बालिका गृह के तीसरे कक्ष में रखा गया था जो सबसे अंदर था। बालिका गृह के बाहर एक गार्ड रूम में है जिसमें महिला गार्ड रहती है। शाम को बालिका गृह के चैनल गेट का ताला लगा दिया जाता है। पर रात 1.30 से 2 बजे के बीच 6 नकाबपोश बदमाश नाबालिग को अपने साथ भागा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग उनका हाथ पकडकर जाते हुए नजर आ रही है।