पनागर के जलगांव पड़रिया में वारदात, मां, बेटे गिरफ्तार
जबलपुर: पनागर के जलगांव पड़रिया में कुत्तें के भौंकने पर एक युवक ने आपत्ति की मां बेटे मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपित मां-बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि अनुराग भुमिया 24 वर्ष निवासी ग्राम तिंदनी जलगंाव ने रिपोर्ट कि वह मजदूरी करता है। शुक्रवार सुबह उसके चाचा रामवरन भूमिया का गांव के सचिन यादव से कुत्ते के भौंकने की बात को लेकर विवाद हो गया था इसी बात पर रात लगभग 8-30 बजे वह तथा चाचा रामवरन भूमिया और उसके दोस्त अजय वंशकार, जतिन कोल, समीर चौधरी हम सभी लोग सचिन यादव के घर सुबह के विवाद को लेकर समझाने गये थे, सचिन यादव, राजकुमार यादव, राहुल यादव, अरूण यादव, एवं सचिन की मां सुधा यादव ने हाथ घूसों एवं डंडे से मारपीट की। चाचा रामवरन भूमिया 45 वर्ष को गंभीर चोटें आ गई जिनकी मौत हो गई।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने राजकुमार यादव 32 वर्ष, सचिन यादव 30 वर्ष तथा श्रीमति सुधा यादव 55 वर्ष तीनों निवासी जलगॉव को अभिरक्षा में लेते हुये तीनों को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया। फरार राहुल यादव एवं अरूण यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है।