वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना सपना सच होने जैसा है : शरवरी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी बाघ का कहना है कि वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिये सपना सच होने जैसा है ।

आलिया भट्ट, आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड वाली फिल्म अल्फा का नेतृत्व कर रही हैं, जिसमे शरवरी बाघ सुपर-एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।
‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं।

इस स्पाईवर्स का हिस्सा बनकर शरवरी अभिभूत हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अग्रणी महिलाएं जैसे दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और अब आलिया भट्ट ने इसकी शोभा बढ़ाई है।

शरवरी बाघ ने कहा, वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना अत्यंत रोमांचक है।

मैं वास्तव में बहुत दबाव महसूस नहीं कर रही हूं क्योंकि मैं इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने की प्रक्रिया का हर पल आनंद ले रही हूं।
मैं इस समय ऊर्जा और उत्साह से भरपूर हूं।
इस अवसर को पाकर बहुत उत्साहित हूं।

हमारे देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
मैं सेट पर जाने, हर दिन आलिया से सीखने और अपने सीन को अच्छे से निभाने के लिए तत्पर हूं।
यदि मैं दबाव को अपने ऊपर हावी होने दूंगी, तो मुझे मजा नहीं आएगा और मैं ऐसा नहीं चाहती।
एक ऐसे यूनिवर्स का हिस्सा बनना, जिसमें मेरे सिनेमा के आदर्श हों, सचमुच एक सपना सच होने जैसा है।

मैं आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ की प्रशंसा करती हूं।
बस इस तथ्य से कि मैं सिनेमा के महानतम आइकनों के इस गैलेक्सी में एक सुपर एजेंट की भूमिका निभा रही हूं, यह यकीन नहीं होता है।

Next Post

साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करेंगे विक्रांत मेसी

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मेसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करते नजर आ सकते हैं। फिल्म 12वीं फेल की सफलता के बाद से विक्रांत मेसी चर्चा में हैं। 12वीं फेल की सफलता के बाद विक्रांत मेसी के […]

You May Like