दूषित बिरयानी खाने से 30 बच्चे बीमार

ताजिये विसर्जन के समय बांटी गई बिरयानी खाकर बच्चे हुये बीमार
ग्वालियर: डबरा कस्बे में मोहर्रम के दौरान दूषित बिरयानी खाने से लगभग 30 बच्चे उल्टी दस्त के शिकार हो गए। बीमार बच्चों को डबरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुटटी दे दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा शहर थाना क्षेत्र के लाल पहाडी स्थित वार्ड क्रमांक 30 में मोहर्रम के अवसर पर ताजियो के विसर्जन के दौरान लगाई गई छबीलों पर बांटी जा रही बिरयानी को बच्चों ने खा लिया।

बिरयानी खाने के कुछ देर बाद इन बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई तो उनके परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जब उल्टी दस्त के बच्चों की संख्या बढने के बाद अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों को भी बुलाया गया। उसके बाद सभी बच्चों का उपचार किया गया और रात तक उनका स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उन्हें छुटटी दे दी गई। उधर मामले की सूचना मिलते ही डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, पूर्व मंत्री इमरती देवी भी बच्चों को देखने अस्पताल गईं तथा सभी का समुचित उपचार के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम दिव्यांशु चैधरी ने बिरयानी की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये है

Next Post

गुरू पूर्णिमा पर व्यवस्था बनी रहे, इसके लिये पुलिस सजग

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईजी खुद मॉनीटर कर रहे इंतजाम ग्वालियर: ग्वालियर रेंज में इस बार गुरू पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन में पुलिस गुरू स्थानों पर सहित मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित रखने के लिये विशेष […]

You May Like