आईजी खुद मॉनीटर कर रहे इंतजाम
ग्वालियर: ग्वालियर रेंज में इस बार गुरू पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन में पुलिस गुरू स्थानों पर सहित मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित रखने के लिये विशेष व्यवस्था करेगी ताकि श्रद्धालु विधिवत अपने गुरू स्थानों पर पूजा अर्चना कर सकें। मददाखो जैसे प्रसिद्ध धर्म स्थल पर भी आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रखने के लिये भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जायेगा।
ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि मददाखो जैसे प्राचीन स्थान पर गुरू पूर्णिमा के मौके पर भारी भीड़ बनी रहती हैं। दूरदराज से लोग यहां आते है इसीलिये हमने अब धर्म स्थानों सहित मेले आदि के लिये पुलिस बल की अतिरिक्ति व्यवस्था की है और जगह-जगह श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन व गुरू पूजन के लिये आगे भेजा जायेगा, ताकि कहीं भी भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित न हों।
सक्सेना ने बताया कि मददाखो पर दो शिफ्टों में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। यह शिफ्ट सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे व 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी। आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने बताया कि इसी प्रकार पुलिस ने रेंज के सभी ऐसे धर्म व गुरू स्थल चिन्हित किये हैं, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन गुरू पूजन को आती हैं। सक्सेना ने बताया कि ऐसे स्थानों पर सभी जिलों में पुलिस कप्तानों से सतत व्यवस्थायें बनाने को कहा गया है।