जांच में मिली खामियां, नोटिस जारी, लिए नमूने
जबलपुर: प्रशासनिक अमल ने गुरुवार को पनागर में आंनद मेडिकल स्टोर्स एवं मां भवानी बीकानेर स्वीट्स में अचानक छापेमारी की। तहसीलदार पनागर विकास चंद जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों फर्मों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जांच की गई । आनंद मेडिकल स्टोर्स से हेल्थ सप्लीमेंट के दो नमूने संग्रहित किये गये। इसी प्रकार मां भवानी बीकानेर स्वीट्स में किचन का निरीक्षण किया गया ।
कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं पाये गये । तहसीलदार पनागर ने बताया कि स्वीट्स दुकान के संचालक को किचन एवं स्टोर में जरूरी सुधार के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिये गये नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं ।