राज्यमंत्री ने मृतक के पिता को सौंपा 10 लाख का चेक

गोली कांड में दलित युवक की हुई मौत के बाद शुरू हुई राजनीति, चेक देने आधी रात को पहुंचे मंत्री, कलेक्टर एवं एसपी

चितरंगी: चितरंगी थाना क्षेत्र के दुरदुरा गांव निवासी लाले बंसल की गोली मारकर हत्या कि ये जाने का मामला जोर पकड़ा हुआ है। विधानसभा के नेता पक्ष एवं उप नेता के दुरदुरा गांव पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार भी नींद टूटी और मृतक के परिजन को 10 लाख रूपये सहायता राशि देने का ऐलान किये। जहां बुधवार की रात 11 बजे चेक सौंपा गया।

दरअसल दुरदुरा गांव निवासी लाले बंसल की तेन्दुहा पोड़ी गांव में पिछले दिनों 19 फरवरी की सुबह भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मौहरिया अभिषेक पाण्डेय ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ली। लेकिन यह मामला राजनीतिक हो चुका है। कांग्रेसियों ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेर रही है। वही बीते दिन कल बुधवार को म.प्र. विस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिधार एवं उप नेता हेमंत कटारे ने दुरदुरा गांव पहुंच मृतक के परिजनों से मिलकर सरकार पर जमकर हमला किया था।

वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिवार जनों को 10 लाख रूपये सहायता राशि देने का ऐलान किया। सीएम के उक्त ऐलान के बाद बीती रात करीब 11 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला तथा एसपी निवेदिता गुप्ता उक्त गांव पहुंच मृतक के परिजन को 10 लाख रूपये का चेक सौंपा है। वही अब कांग्रेसी प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुये लचर कानून व्यवस्था पर सवाल दाग रहे हैं।

Next Post

जयंत बस पड़ाव के पास सड़क गड्ढों में तब्दील

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चौराहा के पास जयंत मार्ग में बे्रकर के पास जर्जर हुई सड़क, एनसीएल उदासीन सिंगरौली:जयंत बस पड़ाव चौराहा में बने ब्रेकर के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से बाईक सवार चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। करीब एक […]

You May Like