ग्वालियर में डेंगू के इस बार 128 मरीज, पिछले साल से 3 गुना ज्यादा

ग्वालियर। बारिश का पानी जगह-जगह जमा होने से डेंगू का खतरा तेजी से बढता जा रहा है। पिछले वर्षों में डेंगू के कई गंभीर मामले सामने आ चुके है इसलिए हालात चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग को सर्वें में 2110 घरों में डेंगू का लार्वा मिल चुका है। पिछले 10 जुलाई तक डेंगू मरीजों की तादाद 34 थी जो इस बार 128 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढने का अंदेशा जता रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस वर्ष जनवरी से अब तक दो लाख 32286 घरों में लार्वा का सर्वे किया है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकांश क्षेत्रों में लापरवाही चल रही है।

मलेरिया विभाग ने सर्वे में लगाई 40 टीमें

डेंगू के बचाव को लेकर मलेरिया विभाग गंबूशिया मछली भी पानी में डाल रही है। डेंगू से बचाव के लिए जिला मलेरिया कार्यालय की लगभग 40 टीमें शहर में डेंगू लार्वा सर्वे कर रही हैं। हालांकि यह टीमें अपने रूटीन काम भी कर रही हैं, इसलिए पूरा फोकस नहीं हो रहा है।

Next Post

भाजपा की विस्तारित जिला कार्यसमिति की बैठक 

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सांसद आशीष दुबे ने लोकसभा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं का पुष्ववर्षा कर किया अभिनंदन   जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा बुधवार को भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व […]

You May Like