परिजनों ने शव रखकर किया चकाजाम
उमरियापान: ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम सनकुई देवरी में रविवार को प्राइवेट वर्कर कृष्ण कुमार पिता सोनेलाल पटेल के द्वारा 11 के वी के खम्बे में चढ़कर जम्फर जोड़ने का काम किया जा रहा था तभी अचानक से लाइन चालू हो जाने के कारण वर्कर कृष्ण कुमार को करेंट लग गया, वहाँ उपस्थित विद्युत विभाग के कर्मचारी व अन्य लोगों की मदद से उसे उमरियापान स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टर ने जाँच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कर पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया । सोमवार की सुबह करीब 9 बजे परिजनों सहित गाँव के लोगों ने मृतक कृष्ण कुमार के शव को रोड के बीच में रख बड़ी संख्या में महिला पुरुष एकत्रित होकर चकाजाम कर दिया।
वर्कर के बड़े पिताजी का कहना है कि लाइनमैन नारायण पटेल मेरे छोटे भाई के लड़के को घर से बुलाकर ले गया था और उसे खम्बे में चढ़ाकर काम करवा रहा था । ज़ब करंट लगा तब परिजनों को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई, सीधा अस्पताल ले गए व ज़ब हम लोगों को पता लगा औऱ अस्पताल पहुंचे तब पोस्टमार्टम हो रहा था। सोमवार सुबह 8 बजे से हम लोग चकाजाम करके बैठे हैं, पर कोई निराकरण नहीं हो रहा है। पुलिस स्टॉफ के लावा कोई अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आया। वहीं लोगों का कहना है की उसके छोटे छोटे तीन बच्चे हैं जिन्हें बिजली विभाग गोद ले ले तथा उनके पढ़ाई लिखाई शादी विवाह सहित पूरी परवरिश की जबाबदारी बिजली विभाग ले।
कुछ लोगों का कहना है की लाइन परमिट में थी लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लापरवाही करते हुए बिजली चालू कर उक्त गरीब वर्कर की जान ले ली। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, गोविन्द प्रताप सिंह, पदमेश गौतम आदि की उपस्थिति रहीं। लोगों ने जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते हुए कहा की जन प्रतिनिधि तो केवल वोट लेने आते हैं, आज हमारे यहाँ इतनी बड़ी घटना कारित हो गई एवं चकाजाम की स्थिति निर्मित है, लेकिन हमारे विधायक का कोई पता नहीं है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता चंचल गुप्ता ने कहा की प्राइवेट कर्मचारी है, किसके कहने पर खम्बे पर चढ़ा था इसकी जाँच की जा रही है। यदि बिजली विभाग की लापरवाही है तो, मृतक को 4 लाख रूपये मुआवजा राशि के रूप में दिया जायेगा व घटना से सम्बंधित जो भी ब्यक्ति दोषी होगा उस पर एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। लाइनमेन नारायण पटेल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। चकाजाम लगभग तीन घंटे तक चलता रहा।