लोकतंत्र को मजबूती देने अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता: शर्मा

भोपाल, 06 मई  मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से आव्हान करते हुए आज कहा कि सजग और सक्रिय मतदाता ही लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक हैं। प्रदेश के मतदाता कल होने वाले मतदान में अधिक से अधिक वोट करके अपनी इस भूमिका को सार्थक करें।श्री शर्मा ने भाजपा की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश के मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ एवं बैतूल लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी नागरिक लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति आस्था और विश्वास रखते आए हैं। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और प्रदेश के मतदाता भाई-बहन इसमें विचारपूर्वक तथा निर्भीक होकर भागीदारी करें और अपने वोट से लोकतंत्र को ताकत दें।

Next Post

शर्मा ने छिंदवाड़ा के वीर सपूत को दी श्रद्धांजलि

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 06 मई  मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि मातृभूमि के लिए शहीद हुए छिंदवाड़ा के वीर सपूत शहीद विक्की पहाड़े को वे भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। […]

You May Like