ठाणे में गोरखपुर एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई, 15 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहियों के पास आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दो अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके तुरंत आग पर काबू पा लिया गया और बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे एस-8 कोच की ब्रेक बाइंडिंग के कारण गोरखपुर जाने वाली ट्रेन को ठाकुर्ली स्टेशन (ठाणे जिले में) के पास रोक दिया गया।

ब्रेक बाइंडिंग प्रक्रिया में ट्रेन के ब्रेक पहियों से जाम हो जाते हैं। इससे भारी धुआं निकलता है, कभी-कभी अधिक गर्मी के कारण आग लग जाती है।

Next Post

कावेरी विवादः तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को बुलायी सर्वदलीय बैठक

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 15 जुलाई (वार्ता) वन्यजीव पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र (सीडब्ल्यूआरसी) के आदेश के अनुसार कावेरी जल नहीं छोड़ने के कर्नाटक के रुख की कड़ी निंदा करते हुए तमिलनाडु सरकार ने अगले कदम पर चर्चा के लिए मंगलवार […]

You May Like