मुंबई, 15 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहियों के पास आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दो अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके तुरंत आग पर काबू पा लिया गया और बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे एस-8 कोच की ब्रेक बाइंडिंग के कारण गोरखपुर जाने वाली ट्रेन को ठाकुर्ली स्टेशन (ठाणे जिले में) के पास रोक दिया गया।
ब्रेक बाइंडिंग प्रक्रिया में ट्रेन के ब्रेक पहियों से जाम हो जाते हैं। इससे भारी धुआं निकलता है, कभी-कभी अधिक गर्मी के कारण आग लग जाती है।