वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी बंदूकधारी मारा गया,सात इजरायली घायल

यरूशलेम, (वार्ता/शिन्हुआ) वेस्ट बैंक में शुक्रवार की सुबह एक फिलिस्तीनी आतंकवादी ने एक इजरायली वाहन पर अन्धाधुंध गोलीबारी की जिसके बाद वहां घंटों तक गोलीबारी होती है जो इजरायली हेलीकॉप्टर हमले में फिलिस्तीनी के मारे जाने के साथ समाप्त हुई।

सैन्य और चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इजरायल सुरक्षा बल (आईडीएफ) बताया कि हमलावार की तलाश में उसने एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर और ड्रोन का प्रयोग किया।
फिलिस्तीनी मीडिया ने लड़ाई के दौरान इजरायली हेलीकॉप्टर के हमले के फुटेज प्रसारित किए।

इज़रायली मीडिया ने कहा कि झड़प के दौरान फ़िलिस्तीनी मारा गया और कम से कम सात इज़रायली घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की हालत गंभीर है।

पिछले हफ्ते मुसलमानों के पवित्र महीने रमज़ान की शुरुआत के बाद से यरूशलेम और वेस्ट बैंक में इज़रायली सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं।

गाजा पट्टी में इज़रायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के कारण इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

Next Post

भारत, भूटान ने रेल लिंक, ऊर्जा सहित कई समझौता ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email थिम्पू, (वार्ता) भारत और भूटान ने शुक्रवार को रेलवे लिंक और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर […]

You May Like