गैस सिलेंडर से भड़की आग, तेरहवी का कार्यक्रम चल रहा था

शिवपुरी. तेंदुआ थाना क्षेत्र के खैरोना गांव में शुक्रवार की दोपहर तेरहवी का खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गयी। सिलेंडर में आग लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लाग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आग से तेरहवीं के खाने का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। खैरोना गांव के पूरन जाटव ने बताया है कि उसके पिता के निधन के बाद आज तेरहवी का कार्यक्रम होना था। इसके लिये हलवाई खाना बना रहा था। तभी एलपीजी गैस सिलेंडर की पाइप लाइन में जोरदार आग भड़क गयी।

आग भड़की देख सभी लोग घटनास्थल से भाग खड़े हुए. कुछ देर बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक सिलेंडर में भड़की आग ने हजारों रूपये का खाने पीने का सामान जला दिया। इसके अतिरिक्त कमरे में रखी 5 क्विंटल मूंगफली भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गयी।

Next Post

जनता को कांग्रेस पर विश्वास नही:प्रह्लाद

Fri Mar 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रामीण विकास मंत्री ने कसा तंज सतना।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि केजरीवाल को निर्दोष बताने वालों को यह बताना चाहिए कि चोर को […]

You May Like