डीआरएम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल के माध्यम से यात्रियों से किया संवाद

भोपाल:मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ‘रेल चौपाल’ का आयोजन किया गया।यह आयोजन भारतीय रेल के स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत किया गया, जिसमें डीआरएम ने रेलवे यात्रियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर डीआरएम ने यात्रियों से स्वच्छता संबंधी फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की।

अधिकांश यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने स्वच्छता को और बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। डीआरएम ने यात्रियों द्वारा दिए गए फीडबैक और सुझावों को ध्यान में रखते हुए, बेहतर यात्री सुविधाएँ मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर एडीआरएम रश्मि दिवाकर , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया सहित समस्त शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे। बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Next Post

हमास के वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हय्या ने की गाजा में याह्या सिनवार के मौत की पुष्टि

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा 18 अक्टूबर (वार्ता) हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हया ने गुरुवार को गाजा में इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की ओर से रिहायसी इमारत में किया गये हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि […]

You May Like