सुलियरी कोलयार्ड के नीलकंठ ट्रांसपोर्ट का मामला
सिंगरौली : जिला परिवहन अधिकारी ने आज दिन बुधवार को सुलियरी कोल माइन्स में कोल वाहनों की जांच किया। जहां बिना दस्तावेज एवं एमपी के परमिट न मिलने पर जप्त कर कार्रवाई की है।जानकारी के मुताबिक कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी विक्र म सिंह राठौर ने बुधवार को स्टाफ के साथ सुलियरी कोल माइन्स पहुंचे । इस दौरान मान ईवाम एवं नीलकंठ ट्रांसपोटर के आठ हाईवा वाहनों को जप्त किया।
आरटीओ के अनुसार जांच के दौरान एमपी का टैक्स नही जमा किया था और मौके से परमिट सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। सभी वाहन दूसरे प्रांत के मिले हैं। जिन्हे जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ ने नवभारत को बताया है कि वाहनों की गहन जांच अभियान लगातार जारी है।