टोक्यो,28 जुलाई (वार्ता) क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) में शामिल देशों विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यों पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की।
श्री जयशंकर ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा, “आज टोक्यो में श्री ब्लिंकन से मिलकर बहुत अच्छा लगा।हमारा द्विपक्षीय एजेंडा लगातार आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा हुई। कल क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।”
बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ सहायक सचिव (दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामले) डोनाल्ड लू और अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर भी थे। श्री जयशंकर के साथ जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज भी रहे।
केंद्र में लगातार तीसरी बी मोदी सरकार के गठन और मोदी सरकार-3 में विदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री जयशंकर और श्री ब्लिंकन के बीच यह पहली बैठक है।