शाहपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले किसानों को नहीं मिल रहा फसल के लिए पानी
जबलपुर: जिले में खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए बरगी बांध की नहरों से पानी तो छोड़ा जा चुका है, परंतु बड़ी नहर के अंतर्गत आने वाली माइनर नहरों में सफाई न होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण किसान काफी चिंतित हैं और बारिश न होने के कारण उनके खेतों में पानी नहीं भर पा रहा है। जिसके चलते फसलों को सूखने का खतरा बढ़ गया है।
शहपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले कटंगी , गडर पिपरिया एवं अन्य गांव की माइनर नहर में मिट्टी और घास आदि लगी हुई है, जिसको साफ करवाने की जिम्मेदारी यहां के नहर अध्यक्ष मनोज पटेल की है। ग्रामीणों द्वारा कई बार नहर अध्यक्ष को नहरों की सफाई करने के लिए कहा गया था, लेकिन नहर अध्यक्ष करवा देंगे बोलकर चले जाते हैं। परंतु आज तक नहर की सफाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण बड़ी नहरों से अब इन माइनर नहरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
बारिश ना होने से किसान चिंतित
मानसून के आगमन के बाद से जिले में अभी तक पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो रही है। इसके अलावा पिछले दो दिनों से निकल रही धूप के कारण किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। खरीफ के सीजन में लगाई गई धान की फसल को अत्यधिक पानी की आवश्यकता पड़ती है। परंतु बारिश न होने के कारण खेतों में पानी नहीं भर पा रहा है और लगी हुई फसल सूखने और पीले पडऩे की नौबत आ चुकी है।
जिले के किसानों को फसलों की सिंचाई करने के लिए बरगी बांध की नहरों से तो पानी छोड़ा जा चुका है, लेकिन इन माइनर नहरों में पानी न पहुंचने से किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते शहपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले कटंगी, जमुनिया (जॉप) गडर पिपरिया, लामी सहजपुर आदि अन्य गांव के किसान काफी चिंतित हैं और नहरों की सफाई न होने से पानी न मिलने के कारण सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।