ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में भाग लेने के लिए रूस रवाना हुए बिरला

नयी दिल्ली 10 जुलाई (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में भाग लेने लिए रूस रवाना हो गये।

गौरतलब है कि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 11 और 12 जुलाई को ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक होने वाली है, जिसमें श्री बिरला भारतीय संसदीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर श्री बिरला से मुलाकात की। इस दौरान लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी ने भी उनसे मुलाकात की।

भारतीय संसदीय दल में श्री बिरला के अलावा श्री हरिवंश, राज्यसभा सदस्य शंभू शरण पटेल और लोकसभा अध्यक्ष के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) राजीव दत्ता शामिल हैं।

श्री बिरला सम्मेलन के दौरान अन्य देशों की संसद के अध्यक्षों से वार्ता करेंगे। साथ ही सम्मेलन से जुड़े विषयों पर भारत का पक्ष रखेंगे। श्री बिरला यात्रा के दौरान माॅस्को में भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे।

Next Post

गरीबों की ईज ऑफ लिविंग के लिए भी कार्य करें लेखपालः योगी

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 10 जुलाई (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लेखपालों से अपील करते हुये कहा कि बिना प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ही एक गरीब की ईज ऑफ लिविंग के लिए उन्हे अपने […]

You May Like