चीन में मूसलाधार वर्षा से राजमार्ग, उड़ानें प्रभावित

बीजिंग, 08 जुलाई (वार्ता) चीन में मूसलाधार वर्षा के कारण हेनान प्रांत में उड़ानें रद्द कर दी गयीं और राजमार्गों पर भी आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिय़ा गया।
स्थानीय मौसम विज्ञान अधिकारियों ने बताया कि हेनान के पश्चिमी और उत्तर-मध्य भागों में रविवार दोपहर से सोमवार सुबह तक भारी बारिश हुई है, जिसमें राजधानी शहर झेंग्झौ भी शामिल है, जहां 145 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। कल से आज सुबह तक भारी वर्षा के कारण झेंग्झौ-शाओलिन मंदिर मोटरवे और झेंग्झौ रिंग मोटरवे के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए थे। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत के चांगचुन से झेंग्झौ के लिए एक उड़ानें रद्द कर दी गई तथा पाँच अन्य घरेलू उड़ानें विलंबित की गई हैं।
प्रांतीय परिवहन विभाग सोशल मीडिया, रेडियो प्रसारण, टेलीविजन और सड़क किनारे इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन के माध्यम से मौसम और सड़क की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। संभावित भूस्खलन, चट्टान-कीचड़ के बहाव और ढहने वाले स्थानों पर पहले से आपदा राहत सामग्री तैयार है। इस दौरान, लगभग 30 हजार लोगों वाली लगभग 550 आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें गठित की गईं।
इसके अलावा, आठ हजार से ज़्यादा वाहन, 283 जहाज और क्रेन, बुलडोज़र तथा खुदाई करने वाली मशीनें समेत 2,711 बड़े बचाव उपकरण शामिल हैं। साथ ही आपातकालीन उपकरण जैसे पानी के पंप और अल्टरनेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि बिजली की आपूर्ति ठप होने जैसी विपरीत स्थितियों से निपटा जा सके। बाढ़ के मौसम की शुरुआत से ही देश के बड़े हिस्से में लगातार भारी बारिश हो रही है। चीन की दूसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की झील डोंगटिंग का बांध शुक्रवार को टूटने के कारण कम से कम सात हजार निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Next Post

23 दिनों से निरंतर जिले में डेरा जमाए हुए हैं दो नर प्रवासी हाथी प्रशासन,वनविभाग सहित ग्रामीण परेशान,नहीं सूझ रहा कोई उपाय

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर/नवभारत/विगत 23 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पांच हाथियों के समूह से बिछड़े दो प्रवासी हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं जो दिनों में जंगलों में ठहरने बाद साम/रात होते […]

You May Like