सर्वाधिक मतदान डबरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ

*ग्वालियर में हुआ 61.93 प्रतिशत मतदान*

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में सायंकाल 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत लगभग 60.97 रहा है, जबकि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सायंकाल 6 बजे तक लगभग 61.93 अनुमानित है। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मतदान दलों से प्राप्त होने के बाद मतदान का सही-सही प्रतिशत सामने आयेगा।

सायंकाल 6 बजे तक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 64.79 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर का मतदान प्रतिशत 58.68, ग्वालियर पूर्व का मतदान प्रतिशत 55.09, ग्वालियर दक्षिण का मतदान प्रतिशत 60.64, भितरवार का मतदान प्रतिशत 62.54 एवं डबरा (अजा) में लगभग 66.46 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में सायंकाल 6 बजे तक 66.23 एवं पोहरी में 63.67 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है।

 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सायंकाल 6 बजे विधानसभा क्षेत्र वार मतदान का प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र का मतदान का प्रतिशत पुरूष महिला कुल

14-ग्वालियर ग्रामीण 67.53 61.64 64.79

15-ग्वालियर 60.31 56.87 58.68

16-ग्वालियर पूर्व 56.83 53.14 55.09

17-ग्वालियर दक्षिण 63.47 57.62 60.64

18-भितरवार 65.37 59.42 62.54

19-डबरा (अजा.) 69.84 62.72 66.46

कुल योग ग्वालियर जिला 63.43 58.24 60.97

23-करैरा (अजा.) 68.97 63.12 66.23

24-पोहरी 65.65 61.42 63.67

कुल योग 03 ग्वालियर संसदीय क्षेत्र 64.38 59.20 61.93

Next Post

सहकार ग्लोबल कंपनी के खिलाफ शुरू हुआ विरोध

Tue May 7 , 2024
हिन्दू जागरण मंच ने जिला खनि अधिकारी को सौंपा ज्ञापन नवभारत न्यूज सिंगरौली 7 मई। हिन्दू जागरण मंच सिंगरौली ने आज जिले के रेत संविदाकार सहकार ग्लोबल कंपनी पर अवैध उत्खनन किये जाने का आरोप लगाते हुये जिला खनि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया […]

You May Like