– पुलिस मुख्यालय 24 बम शूट खरीदेगा पुलिस मुख्यालय.
-10 किलोग्राम आरडीएक्स को डिफ्यूज करने में होगा सक्षम.
नवभारत न्यूज
भोपाल, मध्यप्रदेश पुलिस अपने सुरक्षा दस्ते को और मजबूत करने जा रही है. वर्ष 2028 में उज्जैन सिंहस्थ में होने वाले कुंभ की तैयारी शुरू कर दी गई है. उज्जैन की सडक़ों को चौड़ी करने और संवारने प्रदेश सरकार ने बजट में 500 करोड़ का प्रावधान करने सुरक्षा चाकचौबंद रखने दो दर्जन बम-शूट पुलिस मुख्यालय खरीदेगा. एक बम-शूट की वर्तमान कीमत लगभग 18 लाख है. इससे पहले शुक्रवार को मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय में इंटेलीजेंस यूनिट ने बम शूट को पहनाकर बम डिस्पोजल दस्ते से ट्रायल किया है, जोकि सफल रहा. जल्द ही सभी दो दर्जन बम-शूट पुलिस मुख्यालय को डिलीवर कर दिए जाएंगे.
पुलिस मुख्यालय ने खरीदी का आर्डर देने से पहले इंटेलीजेंस यूनिट ने बम शूट को पहनाकर बम डिस्पोजल दस्ते से ट्रायल किया है. पुलिस मुख्यालय की इंटेलीजेंस यूनिट वर्ष 2016 में उज्जैन में हुए सिंहस्थ के लिए 17 बम शूट खरीदे थे. उनके अलावा दो दर्जन फिर से खरीदे जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने बूम-शूट बनाने वाली कंपनियों से ट्रायल करने के बाद खरीदी को अंतिम रूप देने जा रहा है, जिस कंपनी से पुलिस मुख्यालय खरीदी करने जा रहा है, वह सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के बम डिस्पोजल दस्ते को बम-शूट की सप्लाई कर चुकी है.
यही शूट पहनते है एनएसजी कमांडो
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अति वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो यही बम-शूट पहनते हैं, जिसकी खरीदी पुलिस मुख्यालय कर रही है. करीब 50 किलोग्राम वजनी बम-शूट में जहरीली गैस रोकने से लेकर हर उच्च तकनीक से लैस है. बम-शूट में हेलमेट के ऊपर पंखा, कैमरा, ऑक्सीजन, पाइप लगी है. यह बम-शूट पुलिस के वॉकी-टॉकी से भी कनेक्ट रहेगा, जिससे बिना हाथ का इस्तेमाल किए बम शूट पहनने वाले सुरक्षा दस्ते अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे. पुलिस मुख्यालय जिस बम-शूट की खरीदी करने जा रहा है, वह लगभग 5 से 10 किलोग्राम आरडीएम्स को डिफ्यूट करने की दृष्टि से बनाया है. इस बम-शूट को पहनकर सुरक्षा बल पांच से दस किलोग्राम आरडीएक्स को डिफ्यूज कर सकते हैं.