एक महीने में सौ बेड का हॉस्पिटल शुरू हो जायेगा
इंदौर: शहर के पश्चिम क्षेत्र में धार रोड पर बन रहे जिला अस्पताल का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। ऐसा दावा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया है।पश्चिम क्षेत्र में जिला अस्पताल का काम पिछले आठ सालों से चल रहा है । अभी तक सौ बेड का अस्पताल भी शुरू नही हुआ है, सिर्फ ओपीडी आधे अधूरे ग्राउंड फ्लोर पर संचालित हो रही है।
कल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ल इंदौर के दौरे पर थे। वे इक्कावन लाख पौधारोपण की शुरुआत करने आए थे। पौधारोपण के बाद उन्होंने वर्षो से बन रहे जिला अस्पताल का दौरा किया।
मौके पर मीडिया से चर्चा में कहा कि अगले आठ महीने में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। एक महीने के भीतर पहली मंजिल पर सौ बेड का हॉस्पिटल शुरु करवा देंगे। अभी ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी संचालित होना शुरू हो गई है।