झांसीघाट में हो रहा था रेत का उत्खनन

 छापा: 624 हाईवा रेत का अवैध स्टॉक जप्त

जबलपुर: बारिश के मौसम के चलते  अवैध रेत का उत्खनन कर झांसीघाट के आसपास भारी मात्रा में रेत का अवैध स्टॉक किया गया। जैसे ही इसकी भनक शहपुरा पुलिस को लगी तो पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने छापा मारते हुए मौके से  624 हाईवा रेत का अवैध स्टॉक जप्त किया। जानकारी के मुताबिक झांसीघाट में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन होने की शिकायतें कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के पास पहुंच गई थी।

जिनके निर्देश पर तहसीलदार रविन्द्र पटेल एवं थाना प्रभारी शहपुरा जितेन्द्र पाटकर के द्वारा संयुक्त  रूप से सूचना की तस्दीक के लिए मौके पर जांच की गयी तो झांसीघाट के आसपास 8 स्थानों पर लगभग  624 हाईवा रेत का अवैध स्टॉक होना पाया गया जिसे जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये सुरक्षार्थ शर्मा एसोसिएट्स के सुपुर्द करते हुये उक्त अवैध रेत का उत्खनन कर स्टॉक किसके द्वारा किया गया है के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।

Next Post

नेता जी होर्डिंग से उतरकर जमीन पर आएं: विश्नोई

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बोले: पाटन विस में वोट बढऩे की बजाय कम हो गए।       जबलपुर: अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री एवं पाटन विधायक अजय विश्नोई ने  एक्स पर पोस्ट करते हुए […]

You May Like