जबलपुर: खमरिया फैक्ट्री के रिटायर कर्मी के खाते से जालसाज ने 1 लाख 27 हजार रूपए निकाल लिए। गोराबाजार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक प्रेमलाल यादव 70 साल निवासी भीटा शारदा मंदिर मोहल्ला थाना गोराबाजार ने लिखित शिकायत की क वह ओडीनेस खमरिया फैक्टरी में फायर बिग्रेड मे लीडिग हेड तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पद से सन् 2013 मे रिटार्यड हुआ है उसका बैक खाता सेन्ट्रल बैक धोबीघाट शाखा में खुला है.
उसी खाता मे पैन्सन आती उसने अपने खाते में 2 लाख रूपये जमा किये थे । उसने बैक पास बुक मे इन्ट्री कराई गई तो पता चला की कुल 1 लाख ,22 हजार ,532 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखधडी कर निकल लिये गये है ।