-भ्रष्टाचार किया था इसलिये राजा छोडक़र चले गये
छिन्दवाड़ा.अमरवाड़ा में राजशाही ठाट, बाट को जिताया तो उन्होंने जनता की सेवा करने से ज्यादा अपने लिये मेवा जुटाया और जब जेल जाने की नौबत आई तो पाला बदल लिया इसलिये इस बार हमें जनसेवक का साथ देना है और सीधे दरबार से जुडक़र अमरवाड़ा के विकास के लिये कार्य करना है। उक्त उदगार आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने अपने सघन जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बारह गांव में सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने पांडुपिपरिया, बिजोरी, दलेल, बखारी, भोडियापानी, सिधोली, गैलडुब्बा, छिन्दी, लोटिया, अतरिया, भैसखोह व चारगांव में मतदाताओं से सीधा सम्पर्क करते हुये कहा कि अमरवाड़ा सीट जीतकर कांग्रेस सरकार नहीं बना पायेगी, किन्तु यहां के मतदाओं के अमूल्य वोट से कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) विजयी होंगे जिसकी शक्ति से प्रदेश कांग्रेस को एक नई ऊर्जा मिलेगी साथ ही शिक्षित व योग्य श्री धीरनशा जी अमरवाड़ा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे तो निश्चित ही विकास होगा।
ग्राम जनसम्पर्क के दौरान जीतू पटवारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजलाल भलावी के निवास पर भोजन ग्रहण किया। ग्राम लोटिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस बार श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) को जिताना है। श्री पटवारी के साथ जनसम्पर्क के दौरान जामई विधायक सुनील उइके, पर्यवेक्षक गोविंद राय, कमल राय, विनोद निरापुरे, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर पटेल, जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम, क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत उइके, समन्वयक रामसिंह इनवाती, रूपचंद उइके, महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, राधे जायसवाल, अकालसी कोड़ोपा, लालसा गज्जम सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।